नरमू ने एक लाख आश्रितों को सर्विस दिलवाई: शिवगोपाल

शाहजहांपुर। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व एनआरएमयू के महामंत्री, जेसीएम के सेकेट्री स्टाफ साइड शिव गोपाल मिश्रा का शाहजहांपुर आगमन पर तिलहर व रोजा में जोरदार स्वागत हुआ। नरमू द्वारा आयोजित रेलकर्मियों की सभाओं में उन्होंने कहा कि हम ट्रैक मैन साथियों के लिए एलडीसीइ टू ओपन ऑल लाने का काम करेंगे। यूनियन ने वीआरएस के माध्यम से एक लाख से अधिक रेल कर्मियों के बच्चो को नौकरी दिलाई है। आगे भी हम रेल कर्मियों के बच्चो को नौकरी दिलाने का काम करेंगे। गेट मैंनो को आठ घंटे ड्यूटी, टीआरडी, केरीज वेगन, सिंगनल विभाग, आर्टिजन स्टाफ, के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिलाना हमारे एजेंडे में है।

उन्होंने चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ दर्जा दिलाने लोको पायलेट को 4600/4800 ग्रेड दिलाने की भी बात कही। रेलवे कालोनी की दुर्दशा पर महामंत्री ने कहा की संगठन इसके लिए अलग से बजट बनवा कर विशेष कार्य कराने का कार्य किया जाएगा। पेंशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा की गजट आने दीजिए जो चीजे कर्मचारी हित में नहीं होंगी हम उनको हरगिज स्वीकार नहीं करेंगे और सुधार कराने का काम करेंगे।
इससे पूर्व जनपद की सीमा पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में फतेहगंज पूर्वी में सैकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया गया। रोजा में भी उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। महामंत्री के साथ मंडल मंत्री राजेश चौबे, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, सहायक मंडलमंत्री नरेंद्र त्यागी, कुंवर सुहैल खालिद, दीपक यादव, मंडलउपाध्यक्ष सुनील तिवारी, पंकज सक्सेना ने संबोधित किया। शिवकुमार सक्सेना व रामअवतार शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सुनील तिवारी, शिवकुमार सक्सेना, सोनी, सोमनाथ, राजेश,अनिल कुमार, राजीव, धर्मेंद्र, विक्रम, मिलनपाल, अमित भागवत मिश्रा, अवधेश कुमार सक्सेना, कौशिक सक्सेना, उमेश, अजय शर्मा, राजीव लोचन, प्रदीप कश्यप, सोमवीर, प्रवीन सोनी, जितेंद्रकुमार, धर्मवीर, सत्यपाल, यतिंद्र,त्रिवेदी,चंदा, केसरी लाल, अंकित शर्मा, अशरफ, सलीम सैफ,जयपा, धन्जय, मोहित, नरवीर, सुनील, सत्यपाल, बशीर, रजनीश, अजय, संजय, अरुण, रामनिवास, पिंटुकुमार, गुलफाम, वीरपाल, गौतमकुमार, अशोककुमार, नवनीत, विजय, अनूप, कौशल, हरिशंकर, धर्मनाथ, रामबाबू, बीएस बिस्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *