अमरोहा।पुलिस विभाग में चल रहे तबादलों के क्रम में शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने 57 हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। सभी की तैनाती डायल-112 पर थी। लंबे समय से तैनाती होना तबादले का कारण बताया जा रहा है। वहीं विभिन्न थानों व सेल में तैनात 63 पुलिस कर्मियों को डायल-112 पर तैनाती दी गई है।
ये भेजे पुलिस लाइन
एसपी ने बताया कि इस क्रम में ओमप्रकाश, राजकुमार, सहदेव सिंह, अकबर अली, राजेश कुमार, अवनीश, काले सिंह, अर्पित कुमार, विशेष कुमार, असरार हुसैन, अरविदं पुरी, सरजात हुसैन, विपिन कुमार, रामकुमार, अरविंद, तरुण. प्रमोद कुमार, विकास राणा, प्रदीप कुमार, फिरोज खान, मोहित कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, मंदीप सिंह, जदुनाथ, राहुल कश्यप, संजीव कुमार, अबरार अली, अवधेश कुमार, भगत सिंह राणा, सुमित कुमार, पुष्पेंद्र बघेल, ओमप्रकाश, रवि, सुनील कुमार, अनिल कुमार, अजीत कुमार, विवेक कुमार, परमजीत, अंकित कुमार, कपिल चौधरी, रूप किशोर, रवि कुमार, हरीश, शिक्षित कुमार, चंचल रानी, अन्नु कुमारी, शबनम, कुमारी डाली, सर्वेश, अन्नु कुमारी, सीमा कुमारी, निशा कुमारी, नाजमा बेगम, रेशमा, मीनाक्षी, पूजा रानी, काजल को डायल-112 से हटा कर पुलिस लाइंस भेजा गया है।