चार कत्ल का नामजद अब कंधों पर..
अमेठी। ये वही चंदन वर्मा है, जिसके सिर पर इश्क़ का भूत सवार था। इसी जुनून में इसने अमेठी में दो मासूम समेत चार लोगों की हत्या कर दी…ऐसा आरोप मृतक टीचर के पिता ने लगाया है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को आरोपित को गिरफ़्तार करने के लिए लगाया था।
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात यूपी पुलिस ने इसको घेरा। बचाव ने मुठभेड़ हुई। पुलिस ने भी इसे एहसास कराया है कि गोली लगने का दर्द कैसा होता है।