कानपुर में युवती से गैंगरेप
कानपुर। क्षेत्र के एक गांव से रविवार रात को गायब हुई युवती मंगलवार शाम को गांव स्थित ही एक खंडहर में बेहोशी की हालत में मिलने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी एक युवती के परिजन ने मंगलवार शाम को पुलिस से शिकायत की थी। बताया था युवती रविवार रात से लापता थी। सोमवार को खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला, मंगलवार दोपहर बाद जब घरवाले साढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, उसी वक्त युवती बेहोशी की हालत में गांव स्थित एक खंडहर में मिली, उसे भीतरगांव सीएचसी लाया गया। यहां उसका उपचार किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।