यूपी के शाहजहांपुर में मकान बेचने के बाद भी खाली नहीं किया गया। खरीदार बुजुर्ग ब्रजकिशोर पांडेय(60) जब मकान पर कब्ज़ा लेने गए थे तो उनकी गला दबाकर की हत्या की गई थी। जबकि आरोपित का कहना था कि उनकी हार्टअटैक से मौत हुई थी।
ये मामला शाहजहांपुर में थाना रोज़ा क्षेत्र का था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर चोट व सांस नली में फ्रेक्चर की बात सामने आने पर ही सनसनीखेज खुलासा हुआ। उनकी पत्नी बेबी पांडेय की ओर से किश्वर अली और उसकी पत्नी रुकैया बानो व अनिल कुमार पर रिपोर्ट दर्ज किया था।
बताते चलें कि थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र की रौसर कोठी की रहने वाले बृजकिशोर पांडेय ने 12 सितंबर को तारीन टिकली की रहने वाली रुकैया बानो से लगभग 30 लाख में मकान खरीदा था। 25 सितंबर को मकान खाली करने की हुई थी। अगली तारीख 28 सितंबर मिली,लेकिन मकान उस दिन भी न खाली करने को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद इतना बढ़ा कि बृज किशोर के साथ मारपीट की गई,जब उनकी पत्नी मौके पर पहुँची तो वह जमीन पर गिरे पड़े मिले थे। हत्यारोपियों ने कहा कि हार्टअटैक से उनकी मौत हुई है।
पीएम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे की बात सामने आने के बाद पुलिस ने किश्वर अली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो रुकैया बानो व अनिल कुमार अभी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।