अमर उजाला में 32 वर्ष की अनवरत सेवा के बाद अब सुधी पाठकों से संबंध और संवाद का माध्यम बदल गया है। अब यह मध्यम है जन मन न्यूज पोर्टल लेकिन यह तय मानिए कि हमारी पत्रकारिता का न तेवर बदला है और न लेखन का कलेवर।
आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी के सवालों को जिम्मेदारों की जिम्मेदारियों के केंद्र में रखना आज भी हमारा मकसद है। समाचार संप्रेषण के नाम पर कोरी सनसनी पैदा करना और शब्दों की बाजीगरी करना हमने कभी सीखा भी नहीं। आम आदमी के सरोकारों से जुड़े रहकर उसकी वेदना को आवाज देना ही जनमन न्यूज पोर्टल का उद्देश्य है।
पूरे मन से संपूर्ण सामर्थ्य के साथ यह प्रयास रहेगा कि जनमन न्यूज़ पोर्टल पत्रकारिता के मानदंडों के साथ ही जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे। खबरों की विश्वसनीयता और आपके विश्वास पर कभी आंच न आने दे। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जनमन न्यूज पोर्टल को बेबाक पत्रकारिता के पुरोधा श्री बलराम शर्मा का भी सानिध्य प्राप्त है। उम्मीद है कि हमें हमारे सभी शुभचिंतकों सुधी पाठकों का बहुमूल्य सहयोग पूर्ववत मिलता रहेगा।
आपका…
संजीव पाठक
बदायूं