प्रभारी मंत्री ने दिए निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

शाहजहांपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप रविवार को यहां पहुँचे। उन्होंने न्यू सिटी ककरा स्थित निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। मंत्री को नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि भौतिक प्रगति 63 प्रतिशत हो गयी है तथा भूतल स्ट्रक्चर का समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर वायरिंग, फायर फाईटिंग, फाल्स सिलिंग एवं फिनीशिंग कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि प्रथम तल – स्ट्रक्चर का समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर फ्लोरिंग का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण, वायरिंग, फायर फाईटिंग, फाल्स सिलिंग एवं फिनीशिंग कार्य प्रगति पर। द्वितीय तल-स्ट्रक्चर का समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर चिनाई का कार्य पूर्ण की शेष कार्य प्रगति पर। तृतीय तल- छत ढलाई का कार्य पूर्ण कर चिनाई का कार्य प्रारम्भ चतुर्थ तल- 25 प्रतिशत भाग में छत ढलाई का कार्य पूर्ण कर शेष भाग में कालम ढलाई एवं कुछ भाग में छत हेतु शटरिंग का कार्य चल रहा है। पोर्च में छत ढलाई का कार्य पूर्ण। फूड कोर्ट में छत ढलाई का कार्य पूर्ण कर फिनीशिंग कार्य प्रगति पर। कार्य की अत्यन्त धीमी प्रगति को देखते हुये

मंत्री ने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शेष कार्य का निर्धारित समयवधि में पूर्ण कर लिया जाए।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त से कहा कि भविष्य में बाढ़ के दृष्टिगत धरातल पर अभिलेखों का रिकार्ड न रखा जाए। साथ ही उन्होने कहा कि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के भी पूर्व से योजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष शिल्पि गुप्ता सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *