यूपी के शाहजहांपुर में चौक कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाज महिला के हाथ से सोने का कड़ा लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित महिला ने चौक कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। चौक कोतवाली इलाके की रहने बाली आशा दीक्षित मंडी स्थित फातिमा मार्केट में कुछ सामान खरीदने गई थी। इतने में दो युवक आये और उन्होंने महिला से कहा कि तुम अपने हाथ का कड़ा उतारो हम तुम्हारी बीमारी सही कर देंगे। महिला ने अपने हाथ से सोने का कड़ा जैसे ही उतारा तो युवक उसे लेकर रफूचक्कर हो गए। महिला ने चौक कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।
वर्जन
70 बर्षीय महिला से बीमारी सही करने के नाम से उसके हाथ से दो युवकों ने सोने का कड़ा उतरवा लिया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान की जा रही है, जल्द खुलासा होगा।
राजीव तोमर, प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली, शाहजहांपुर।