ओसीएफ के मेला में ‘फर्स्ट एड’ में ‘सहयोग’

शाहजहांपुर की सामाजिक संस्था सहयोग ने ओसीएफ के रामलीला मैदान में हेल्थ केयर कैंप लगाया है। आज उसका पांचवा दिन है। शिविर में मंचन कर रहे कलाकार हों या मेलार्थी सभी को निशुल्क सेवा दी जा रही है। आज ही छोटे बच्चे को झूले के पास लोहे से लगी चोट का उपचार किया गया।
कैम्प इंचार्ज जमाल ने बताया जैसा इस बार बार सहयोग संस्था ने रामलीला ग्राउंड में प्राथमिक चिकित्सा निशुल्क शिविर का आयोजन किया। हमारे शहर में रामलीला का मेला बहुत ही अनूठे तरह से चलता है। इस मेले में काफी भीड़ होती है। जिसके कारण कभी-कभी कुछ लोगों के चोट चपेट भी लग सकती है, इसीलिए इस प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को इस परेशानी से दूर रखने का संकल्प लिया। शिविर के माध्यम से लोगों की काफी मदद हो रही है।
डॉक्टर योगेंद्र सक्सेना ने बताया की श्रीरामलीला में फर्स्ट एड निशुल्क शिविर लगाने से यहां आने वाले लोगों को अच्छी सेवा मिल रही है। अभी तक जितने भी लोग आए है उनको समय से फर्स्ट एड दिया गया है। यह शिविर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस शिविर को सफल बनाने के लिए सहयोग संस्था के समस्त सदस्यों का योगदान है।
उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नुजहत अंजुम ने बताया हर वक्त हमारी संस्था समस्याओं के लिए निवारण के लिए तैयार रहती है। संस्था के द्वारा श्री रामलीला ओसीएफ मेले में आज अचानक एक बच्चे को मेले में काफी गहरी चोट पैर में लगी काफी खून भी निकल रहा था,कैंप के माध्यम से उसको फौरन मेडिकल उपचार दिया गया।
विधिक सलाहकार जितेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया की शिविर के माध्यम से लगातार लोगो को फर्स्ट एड मिल रहा है, जिससे की यहां पे आने से लोग राहत महसूस कर रहे है। इस मौके पे संस्था के सुनील चन्द सेठ, विश्वनाथ शर्मा (कवि), डा केशव दीक्षित ,नेहा यादव सक्सेना ,अनिल गुप्ता प्रधान ,शहनवाज़ खां एडवोकेट ,हरजीत सिंह,राजविंदर सिंह ,शालू यादव, रजनी गुप्ता अमरजीत कौर,मो नाजिम, विकास सक्सेना , निखिल महेन्द्रू ,महेन्द्र दुबे,विक्रांत सक्सेना, डॉ पुनीत मनीषी , हरमीत कौर , दिव्या वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *