शैज बी बनीं एक दिन की पुलिस कप्तान

फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधीनस्थों को दिए निस्तारण के निर्देश

बदायूं। सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को नकबिया इंटर कॉलेज की छात्रा शैज बी को एक दिन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया। शैज बी ने एसएसपी की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने शैज को समस्याओं के निस्तारण के तौर तरीके समझाए। एसएसपी ऑफिस पहुंचने के बाद उन्हें एसएसपी की कुर्सी पर बैठाया गया। इसके बाद रोजाना की तरह शुरू हुआ, फरियादियों के पहुंचने का सिलसिला। इन फरियादियों की समस्या शैज बी ने सुनी। किसी ने कहा कि थानास्तर पर उनकी शिकायत की सुनवाई नहीं हुई तो कोई बोला कि पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर कार्रवाई कर दी। किसी की शिकायत यह थी कि मुकदमे के नामजदों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है तो किसी ने खुद को बेकसूर ठहराते हुए मुकदमे से नाम निकलवाने और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। एसएसपी साथ में थे, ऐसे में शैज बी ने समस्याएं सुनीं तो वहीं एसएसपी ने उन्हें बताया कि कैसे शिकायती पत्रों पर कार्रवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *