अच्छे से उद्योग लगें अच्छे से चलें: नरेंद्र कश्यप

यूपी के शाहजहांपुर में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विकास भवन सभागार में जनपद के उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ बैठकर उनकी समस्या एवं सुझावों को सुना। बैठक में निवेशकों ने औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को बताया।
उद्यमियों ने औद्योगिक इकाइयों के लिए रास्ता, बिजली, ट्रांसपोर्ट, जीएसटी, बैंक एवं नाबार्ड सहित अन्य समस्याओं के संबंध में अवगत कराया।
प्रभारी मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाए। मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित किए जाए, जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले।
उन्होंने निर्देश दिए कि उद्योग स्थापित करने में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका निदान त्वरित किया जाए। मंत्री ने उद्यमियों से कहा कि आपके साथ बैठकर की समस्याओं का निस्तारण करेंगे जिससे आपका उद्योग अच्छे से लगे और अच्छे से चले।
मंत्री ने भवन सभागार में सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेने के साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनांतर्गत आठ लाभार्थियों को 20,000₹ प्राप्त होने के संबंध में प्रमाण पत्र वितरण किए। इसके साथ ही डेफ वेलफेयर एशोसिएशन शाहजहाँपुर के अध्यक्ष अमन सक्सेना एवं उनकी संस्था से सम्बन्धित अन्य सदस्यों को दिव्यांगजनों के हित में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *