शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग, कंपोजिट विद्यालय अटसलिया एवं हर घर जल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत हथौड़ा बुजुर्ग में पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में मंत्री के पहुंचने पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। मंत्री ने कक्षाओं में जाकर शिक्षाण की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने बच्चों से किताबों के पाठ सुने तथा उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी होने पर व बच्चों से वार्ता कर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय की छत में शीलन होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों को अच्छा वातावरण एवं अच्छी शिक्षा दी जाए। विद्यालय में बच्चों की अधिक संख्या होने पर मंत्री ने बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने के लिए भी कहा। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को और बेहतर शिक्षा देंकर उनके बौद्धिक विकास करें जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।
इसके बर्फ मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय अटसलिया पहुंचकर मीना मंच देखा तथा विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों से वार्ता की। घर जल,जल जीवन मिशन अंतर्गत 30.74 लाख लागत की निर्माणाधीन पाइप पेजल परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने सोलर सिस्टम, पंप हाउस का संचालन एवं पानी में क्लोरीन मिलाने सहित आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री, डीएम, एसपी व सीडीओ ने पंप हाउस परिसर में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।