यूपी के शाहजहांपुर जिले के तिलहर निवासी अमित को बुलाकर उसकी बुलेट गिरवी रख विपिन ने अपनी गिरवी पड़ी बाइक छुड़ाई थी। जब अमित ने उसकी बुलेट गिरवी रखने पर नाराजगी जताई तो दोस्त विपिन उसके साथी तुषार व शिवम ने ही खेत में ले जाकर अमित को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी । शव जमीन में दबा दिया था।
कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि दोस्तकिशोर वय विपिन ने तुषार वर्मा व शिवम के साथ अमित की बुलेट को राजनपुर गांव में 40 हजार रुपए में गिरवी डाल दी थी । उक्त रुपयों में से विपिन ने 20 हजार रुपए देकर अपनी प्लैटिना बाइक छुड़ा ली। 10 हजार रुपए उन तीनों ने अपने खर्च के लिए रख लिए । अमित को केवल 10 हजार रुपए ही वापस जाकर दिए। इस पर अमित सिंह ने बुलेट गाड़ी कम रुपए में गिरवी डालने पर नाराजगी जताई। अमित ने बुलेट गाड़ी वापस लाने को कहा तभी विवाद हो गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर बिलहरा गांव क्षेत्र में चाकू से गोदकर अमित की हत्या कर दी। कोतवाल के अनुसार तुषार ने अमित के पैर व विपिन ने उसके हाथ तथा शिवम ने अमित के पेट में चाकू से दो बार कर दिए। बाद में उसकी गर्दन काट दी थी। बाद में शव वही गड्ढा खोदकर दावा दिया था। ढाई माह पहले अमित गायब हुआ था। अब उसके अस्थिपंजर मिलने पर घर में कोहराम मचा है। बहनों व मां का रोकर बुरा हाल है। ये मनहूस खब्त सुनकर घर की महिलाएं सड़क पर लेटकर बिलखने लगीं। उनका रुदन मर्माहत करने वाला था।