“बिग बॉस” के घर होगा सनातन का प्रचार ?

#सनातन-संस्कृति की बात करने वाले ये #महाराज भी #बिग बॉस के शो तक पहुँच गए..पहले भी एक बाबा अंदर गए थे..उन्होंने क्या छीछालेदर कराई ? किसी से छुपा नहीं है। आजकल इनको भी #वायरल होने का भूत चढ़ा है। व्यास गद्दी पर बैठकर ऊलजलूल बातें करते हैं… फ़िर उन पर #रील्स बनती हैं। ये अनिरुद्ध तब #विरुद्ध नहीँ होते…प्रचार की भूख है। अब महाराज #सल्लू मियां के दर पर पता नहीं कौन से सनातन संस्कृति का परचम लहराने गए हैं ? है किसी को कोई इल्म ? नहीं है तो समझ लो बंदा चमकने के लिए कुछ भी कर सकता है…. #समझे कि नहीं समझे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *