यूपी के शाहजहांपुर में थाना पुवायाँ पुलिस ने एक ठग को गिरफ़्तार किया है। आरोप है कि उसने फर्जी बैनामा कराकर 30 लाख रूपये की ठगी की।
विगत 25 जनवरी को पुवायां थाना में आकाश कुमार पाल ने
विवेचना के क्रम मे उपरोक्त मुकदमे मे नामित आरोपित राजीव व नन्हेलाल पुत्रगण रामस्वरूप निवासीगण ग्राम नत्थुआपुर थाना सिंधौली शाहजहांपुर के कब्जे से 9 लाख रूपये नकद एक पीली धातु की चैन व कान के टाप्स बरामद कर गिरफ्तार किया है। मुकदमा उपरोक्त मे अन्य नामजद अभियुक्त निसार अली उर्फ चुन्ना पुत्र मुख्त्यार अली निवासी ग्राम जमुनिया थाना सिधौंली जनपद शाहजहांपुर को ग्राम जमुनिया थाना सिंधौली से समय 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया।