30 लाख की ठगी करने वाला पुलिस गिरफ्त में

यूपी के शाहजहांपुर में थाना पुवायाँ पुलिस ने एक ठग को गिरफ़्तार किया है। आरोप है कि उसने फर्जी बैनामा कराकर 30 लाख रूपये की ठगी की।
विगत 25 जनवरी को पुवायां थाना में आकाश कुमार पाल ने

फर्जी बैनामा धोखाधडी का मामला दर्ज़ कराया गया था। आरोप था कि अमानत मे खयानत करके 10 लाख नकद व 20 लाख रूपये आरटीजीएस करके 30 लाख की धोखाधड़ी की गई। विवेचना में पाया गया कि उपकार व विनय कुमार पुत्रगण सुरेश ग्राम मिश्रीपुर सिंधौली थाना सिंधौली जनपद शाहजहांपुर से प्राप्त आधार कार्ड से जिनका मूल नाम राजीव व नन्हेलाल पुत्रगण रामस्वरूप ग्राम नथुआपुर थाना सिंधौली पाया गया। इन लोगों द्वारा अपने सहयोगियों से मिलकर मूल नाम को अभिलेखो( आधार कार्ड) मे कूटरचना कर अपना नाम उपकार व विनय पुत्रगण सुरेश निवासी ग्राम मिश्रीपुर थाना क्षेत्र सिंधौली स्थित जमीन का बैनामा कर वादी से ठगी किए जाने की बात प्रकाश में आयी है ।
विवेचना के क्रम मे उपरोक्त मुकदमे मे नामित आरोपित राजीव व नन्हेलाल पुत्रगण रामस्वरूप निवासीगण ग्राम नत्थुआपुर थाना सिंधौली शाहजहांपुर के कब्जे से 9 लाख रूपये नकद एक पीली धातु की चैन व कान के टाप्स बरामद कर गिरफ्तार किया है। मुकदमा उपरोक्त मे अन्य नामजद अभियुक्त निसार अली उर्फ चुन्ना पुत्र मुख्त्यार अली निवासी ग्राम जमुनिया थाना सिधौंली जनपद शाहजहांपुर को ग्राम जमुनिया थाना सिंधौली से समय 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया।