किसको सही मानें, प्रेमी या प्रेमिका को ?

तिलहर पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले को गिरफ़्तार किया है।
बताते चलें कि 30 सितंबर को रिंकी(काल्पनिक नाम) ने थाना तिलहर में तहरीर देकर विजय कुमार पुत्र राम निवास, हरपाल, अजय उर्फ रिंकू पुत्रगण राम निवासीगण ग्राम भेदपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध दर्ज़ कराया था। आरोप था कि विजय ने शादी का झांसा देकर वादिनी रिंकी से कई बार गलत काम किया। शादी के लिये कहने पर लात घूसो व डंडे से मारपीट की। नशीला पदार्थ खिलाकर आर्य समाज मन्दिर मे जबरदस्ती शादी कर ली। वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बाद में विजय द्वारा दूसरी शादी कर ली गई। विरोध करने पर अभियुक्त विजय के भाई हरपाल व अजय उर्फ रिंकू के द्वारा वादिनी के साथ बुरा काम करने की नियत से पकडकर उसे गिरा दिया। मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। विवेचना निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने साक्ष्य के आधार पर आरोपित विजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम भेदपुर को भक्सी तिराहा के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालय से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में विजय कुमार ने जो बताया वह उलट है। उसका कहना है कि शाहजहांपुर मे वह अपनी पढाई कर रहा था। तभी उसकी मुलाकात रिंकी(काल्पनिक नाम) से हुयी थी। नगला हाजी की दूरी मेरे गाँव से मात्र एक देढ़ किमी की है । आपस मे बातचीत करते हुए हम दोनो मे दोस्ती हो गयी। रिंकी ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। भाई उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता। उसने अपनी तमाम परेशानियाँ साझा कीं। उसने क्षमता अनुसार हर तरह से रिंकी की मदद की। ने उसने वादा किया कि हम लोग आपस मे शादी कर लेंगे। तब दिनांक 25.10.23 को आर्य समाज मन्दिर महावीर गंज अलीगंज लखनऊ मे शादी कर ली थी। शादी के बाद रिंकी का उसके प्रति नजरिया एकदम बदल गया। वह दबाव डालने लगी कि उसके पिता के नाम सड़क के किनारे जो जमीन है। वह अपने हिस्से की मेरे नाम करा दे, जिससे वह अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। रिंकी ने जीवन का कोई फर्ज पूरा नहीं किया। उसने हिम्मत करके कहा कि जब शादी कर ही ली है, तो अपने अपने परिवार वालों को बता दो। घर चल के रहो। रिंकी राजी नहीं हुई। वह बोली कि परिवार में किसी को खबर नही होनी चाहिए। रिंकी की पैसे की मांग लगातार बढती जा रही थी। वह उसका बिल्कुल भी सम्मान नही करती थी। गाली देती थी। उसके मन में कई बार आत्महत्या करने का विचार आया, लेकिन अपने बूढे माता-पिता का ख्याल करके ऐसा कदम नही उठाया। मैंने उसे बताया कि मेरे माता पिता शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। रिंकी ने कहा कि तुम्हे शादी करने से कौन रोक रहा है। तुम शौक से अपनी शादी करो। फिर अपने माता पिता व परिवार की मर्जी से अपनी शादी मोनिका से सामाजिक तौर पर कर ली । जो इस समय मेरी पत्नी है और मेरे घर पर मौजूद है । उसने जोर देकर कहा कि उसने रिंकी क साथ मारपीट नहीं की और न ही उसका कोई जेवरात उसके पास है। उसके कोई शैक्षिक दस्तावेज पास नहीं हैं। न ही कभी कोई अश्लील वीडियो बनाया है। मेरा मोबाइल भी रिंकी ने रिफ्रेश कर दिया था। (आपबीती)