राजकीय मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मी हड़ताल पर गए, व्यवस्थाएं चौपट

बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है । जिससे
राजकीय मेडिकल कॉलेज की सभी मेडिकल व्यवस्थाएं चरमराई गई।
मेडिकल कालेज के संविदा कर्मचारियों का 4 महीने से नहीं हुआ है। कुछ दिनों 6 महीने का वेतन नहीं मिलने पर विरोध के बाद दो महीने का भुगतान किया गया।
संविदा कर्मियों ने आरोप लगा है कि शिकायत करने पर प्राचार्य ने संविदा कर्मचारियों से बदतमीजी की। इसकी तहरीर सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है।
एक महिला कर्मी का आरोप लगाया कि उससे बदतमीजी की गई। व्यवस्था बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज के पर्चा काउंटर और दवाई वितरण पर छात्रों को बैठाया दिया है।
दअरसल मेडिकल कॉलेज में 202 संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठने से व्यवस्थाएं पूर्णता चरमराई गई है।
सीएमएस आर्सिया मसूद सिद्दीकी ने संविदा कर्मचारियों से कार्य पर लौटने को कहा है। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार को लखनऊ जाकर शासन को बताया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि संविदा की समय सीमा समाप्त हो गई है इस कारण वेतन नहीं मिल पाया है शासन जैसा निर्णय लेगा उसी हिसाब से भुगतान कर दिया जाएगा।