दिल्ली। लंबे समय के बाद जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव में कांग्रेस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। यहां बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बनी है। घाटी में बीजेपी उतनी दमदारी से नहीं लड़ पाई, जितनी जम्मू में। यहां 90 सीटों पर हुए चुनाव में यहां उमर अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस व इंडियन नेशनल कांग्रेस के गठबंधन को 48 सीट मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी को 29 सीट पर जीत मिली है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को तीन, पीपुल्स ऑफ कॉन्फ्रेंस को एक, आम आदमी पार्टी को एक, अवामी इत्तहाद पार्टी को एक व अन्य को चार सीट मिली हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोला है। फ़ारुख अब्दुल्ला का कहना है कि उमर अब्दुल्ला ही सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे।