हाईवे पर ड्यूटी कर रहे दो होमगार्ड को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत

बदायूं। सोमवार रात बदायूं-मेरठ हाईवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे 2 होमगार्ड को हाइवे पार करते समय कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे मैं एक होमगार्ड की मौत हो गई, पकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गॉव तिगोड़ा में सोमवार रात दो होमगार्ड ड्यूटी कर रहे थे। मध्य रात्रि में सेकंड मोबाइल कार से पुलिस चेकिंग के लिए पहुंची और दोनों होमगार्ड को पास बुलाया। होमगार्ड चेकिंग कार की ओर जाने के लिए हाईवे पर कर रहे थे तभी सहसवान की तरफ से आ रहे कैप्सूल कंटेनर ने दोनों होमगार्ड को पीछे से टक्कर मार दी।

जिसमें हादसे में होमगार्ड आराम सिंह निवासी मोहम्मदपुर हज्जामपुर थाना सहसवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि होमगार्ड राम खिलाड़ी निवासी कोठा थाना उघैती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी मुजरिया मनोज कुमार ने बताया टक्कर मारने वाले कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।