बदायूं। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव हसनपुर की गर्भवती विवाहिता की प्रसव के लिए ले जाते समय मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है।
जनपद बरेली के थाना आंवला के अमादनपुर के रहने वाले अफसर अली ने अपनी बेटी जेबा की शादी हसनपुर गांव में एजाज हुसैन के बेटे नदीम से दो साल पहले की थी। जेवा गर्भवती थी। प्रसव का समय नजदीक आने पर ससुराल वालों ने उसे बदायूं में कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन सभी ने उसे बरेली ले जाने की सलाह दी।
ससुराल वाले जेबा को जब बरेली ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर, मायका पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने जहर देकर जेबा की हत्या कर दी है। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने जेबा के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया।