4167.30 लाख रुपये से होगा एसटीपी प्लांट का निर्माण
शहर के नालों की गंदे पानी को शोधित कर सोत नदी में किया जाएगा प्रवाहित
बदायूं। राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत शहर में लगने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने शिलान्यास किया। इस परियोजना के लिए प्रदेश सरकार ने 4167.30 लाख की धनराशि मंजूर की है।
मंगलवार को मीरा पट्टी शेखूपुर में प्लांट का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा व जनप्रतिनिधियों ने बटन दबाकर व विधि विधान से पूजा कर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे।
एसटीपी प्लांट में कबूलपुरा व लालपुल के नालों में गिरने वाली गंदगी का ट्रीटमेंट किया जाएगा और ट्रीटमेंट के उपरांत निकलने वाले साफ जल को सोत नदी में प्रवाहित किया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की शहर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट् लग जाने से सोत नदी में शुद्ध व साफ पानी प्रवाहित होगा।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय शाक्य ने कहा कि आज विभिन्न प्रदेशों में भाजपा की सरकारी बन रही है क्योंकि हमने पूरे मन से आमजन की सेवा की है और अनेक विकासपरक कार्य जनता को समर्पित किए हैं।
राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शहर के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने देश की 140 करोड़ की जनसंख्या के विकास के लिए कोई कसर छोड़ने का काम नहीं किया है।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लग जाने से जनपद को वॉटर लॉगिंग की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही नदियों को साफ रखने में भी मदद मिलेगी।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनेगा और सभी के चेहरे पर खुशी होगी। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचो तो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा, इस भाव से सभी को कार्य करना चाहिए।