बिल्सी के युवक का बदायूं में पेड़ से लटका मिला शव

बदायूं। शहर में छोटे सरकार की दरगाह के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी फहीम के रूप में हुई।
कोतवाली पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि छोटे सरकार की दरगाह के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को युवक के आत्महत्या करने का शक है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आयेगी।