माता के जगराते में बही भक्ति रसधारा


पुवायां। मातारानी के 23 वें जागरण में रात भर मातारानी के भजन कीर्तन से गुणगान किया गया। रात भर भक्तों ने मातारानी के जयकारे लगाये।
मां ज्वाला जी जागरण सेवा समिति के तत्वाधान में इस वर्ष 23 वें नवरात्रि महोत्सव का सूरज मैरिज लॉन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता ज्वाला जी से आई जोत की स्थपना कर पूजन के साथ किया गया। सबसे पहले राजा नंदा ने माता का भजन के साथ आवाहन किया जिसके बाद गायक कलाकार अंजली त्रिवेदी लखीमपुर, चंद्रमोहन, चित्रांश ने भजन प्रस्तुत कर भक्ति की रसधारा में सबको डुबोया। अर्धरात्रि को माता का छप्पन भोग लगाया गया जिसके बाद सुबह चार बजे माता रानी की कथा के साथ समापन हुआ, भक्तों को चना हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। सुमित के सेवादारों ने व्यवस्था में सहयोग किया जिसमें राजा नन्दा, पंकज सराफ, विनायक अग्रवाल, संचित सिंह आदि मौजूद रहे।