यति नरसिंहानंद के पुतले पर बरसाईं चप्पलें, 13 गिरफ्तार

बदायूं। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिमों में आक्रोश है। बुधवार को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव खासपुर में मुस्लिमों ने नरसिंहानंद का पुतला फूंक। इससे पहले पुतले पर चप्पलें बरसाईं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को मुस्लिम समाज के दर्जनों लोग थाना कुंवरगांव के गांव खासपुर में इकट्ठे हुए और नारेबाजी करते हुए यति नरसिंहानंद का पुतला फूंका। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई।
वीडियो में पुतले पर चप्पल मारते हुए स्वाले चौधरी समेत सपा के कई नेता दिख रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने करीब 40 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में इसरार पुत्र अनोखे निवासी ग्राम निजामपुर थाना बिनावर, आमिल पुत्र नाजिर, जुनैद पुत्र मो. हफीज,राशिद पुत्र भूरे,चमन पुत्र तब्बन अली, वाजिद पुत्र तालिब अली, तौहीद पुत्र पुत्तन, गुलाम रजा पुत्र रफ्तार हुसैन, आसिम पुत्र सुलेमान, कासिम पुत्र साईक अली, हफीज पुत्र मो. हनीफ,
अल्तमश पुत्र विकार हुसैन और मो. सगीर पुत्र मसूद अली को गिरफ्तार कर लिया है।