शाहजहांपुर के गुरुनानक अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। बताया जाता है कि थाना सदर बाजार के मोहल्ला गदियाना निवासी विजयपाल हाथ के पस का ऑपरेशन कराने आए थे। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन रूम से बाहर आने के बाद एक इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद ही उनकी सांसें थम गईं। उनका आरोप है कि उपचार में लापरवाही बरती गई। इस अस्पताल के संचालक सर्जन डॉक्टर परविंदर सिंह का कहना कि जिनका उपचार किया गया वह शुगर के पेशेंट थे। हो सकता है इसी वजह से पेशेंट को साइलेंट अटैक पड़ा हो। पोस्टमार्टम होने पर स्थिति साफ हो जाएगी। अगर परिजन चाहते हैं तो पोस्टमार्टम करा सकते हैं।