बदायूं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत हरदासपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय आसफपुर केआई और से पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में पशुओं की सामान्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, टीकाकरण, शल्य चिकित्सा और पशुधन बीमा आदि की जानकारी दी गई।
मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को पशुपालन के प्रति जागरूक करना और सरकार की मंशा के अनुरूप उनकी आय दो गुना करना था। इस मौके पर राजकीय पशु चिकित्सालय बिसौली से आए उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कहा, प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सेवा 1962 नंबर के माध्यम से संचालित की जा रही है जिसमें यदि कोई पशुपालक 1962 नंबर पर फोन करता है पशुपालन की गाड़ी आकर उसके द्वारा पर निशुल्क चिकित्सा करेगी। मेले में 444 पशुओं का उपचार किया गया
दोगुनी आमदनी के लिए पशुपालन करें किसान
