कछला (बदायूं)। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार गंगवार के नेतृत्व में कछला स्थित नवजीवन वृद्ध आश्रम में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 100 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश शिवकुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खुद को स्वस्थ रखने में साफ सफाई की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने आसपास गंदगी न होने दें। खानपान का ध्यान रखें,बीमारियां आपसे दूर रहेंगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गंगवार ने भी मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। जनपद न्यायाधीश ने वृद्धों को फल और छड़ी का भी वितरण किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, आश्रम के संचालक जगदीश माथुर, संचालिका नमिता, डॉ. राजकुमार गंगवार, डॉ. उप्पल रस्तोगी, स्वतंत्र पाल सिंह, डॉ. मुकुल, डॉ. सरोज, मोहम्मद इलियास, नथन सिंह, सुरेन्द्र, गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।
निराश्रित वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी दवाएं
