बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो लोग घायल

म्याऊ (बदायूं)। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊ के पास डहरपुर रोड पर शुक्रवार शाम दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दो घायल हो गए है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना उसावां क्षेत्र के गांव सांडी निवासी बबलू पुत्र रोशन श्रीवास्तव अपने मकान का कुछ सामान लेने मिस्त्री के साथ बाइक से म्याऊ जा रहे थे। इधर थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर निवासी सत्यभान पुत्र ईश्वरी दयाल म्याऊ से बाइक से घर लौट रहे थे।
दोनों बाइक जैसे ही म्याऊ से डहरपुर रोड पर पहुंचीं तभी म्याऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर आपस में भिड़ गईं। हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्त्री महिपाल पुत्र रामभरोसे और सत्यभान बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।