पांड्या की एक्स देखी गई यूट्यूबर के साथ

Q
मुंबई। दिन कैसे बदलते हैं। इंसान अर्श से फ़र्श पर कैसे आता है ? इसका जीता जागता प्रमाण है नताशा स्टेंकोबिक। जी हां, ये नाम है भारत के युवा ऑलराउंडर व मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक्स पत्नी का। आज़कल इनका सिर इतना गिर गया है कि ये ये यू ट्यूबर एल्विश यादव के साथ दिखाई दे रही हैं । ये वही ट्यूबर है जो अपनी गाली गलौज के लिए चर्चा में रहता है। जेल की हवा भी खा चुके है। अब ये महोदया इन महाशय के साथ रील्स बनाएंगी।