पिता की स्मृति में कराया 11 युगलों का विवाह


शाहजहांपुर। भाजपा नेता समाजसेवी विनय अग्रवाल ने स्वर्गवासी पिता की स्मृति में 11 कन्याओं का शुभ विवाह कराकर उनकी इच्छा की पूर्ति की।
पिता की जन्म जयंती पर धन के अभाव में जूझ रहे परिजनों को चिन्हित कर उनकी कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया। इस दौरान उन्होंने नव युगल दंपति के लिए दैनिक उपयोग की समस्त सामिग्री मुहैया करवाई। विनय अग्रवाल ने बारातियों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराए। बारात में आए बच्चों के लिए झूले आदि के इंतज़ाम किए।
विनय अग्रवाल ने कहा उनके लिए सौभाग्य की बात है कि पिता जी के आशीर्वाद से मैं इस भव्य कार्यक्रम को आयोजित कर पा रहे हैं। कृपा रही तो आने वाले वर्षो में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खास बात यह रही की नवयुगल दाम्पत्य को आशीर्वाद देने के लिए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सहयोग व रानी लक्ष्मी बाई विंग संस्था के सदस्यों ने भी नव विवाहित जोड़ों को उपहार भेट कर ख़ुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की।
सामूहिक विवाह कार्य्रकम में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, अजय प्रताप सिंह यादव,राजकमल बाजपेई , पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, कटरा विधायक प्रिंस , भावलखेड़ा के ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा,महानगर जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता,सहयोग संस्था की अध्यक्ष नेहा यादव सक्सेना , भटपुरा प्रधान अनिल गुप्ता,मनोज अग्रवाल, पंकज बाथम ,अग्नि गुप्ता, अंकुर कटियार, प्रतीक तिवारी,देवेश ठाकुर,उपेंद्र पाल,भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, डीपीएस राठौर , आरएसएस के प्रांत प्रचारक मंजीत कुमार , आरएसएस के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र,वरुण मिश्रा, पीयूष मिश्रा आदि मौजूद रहे।