लखनऊ में पुलिस हिरासत में युवक की मौत से बवाल


लखनऊ। पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से मामला गरमा गया। तमाम परिजन खुर्रमनगर चौराहा जाम करने पहुंचे। तभी इलाके की पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को जाम लगाने से रोका, हिदायत दी। गुस्साए लोग नहीं माने बीच रोड पर परिजन रोड जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगें। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच विरोध प्रदर्शन में आज़ाद समाज पार्टी के लोग भी पहुँच गए।
पीड़ित परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगाने लगे।
बता दें, बीती रात जुएं की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। अमन गौतम नाम के युवक को पकड़ लाई। आरोप है कि उसको टार्चर किया फय। इससे हालात खराब ह9 गए। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुलिस के प्रति आक्रोश है। खुर्रमनगर चौराहे पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है।