मुंबई में शूटर्स ने की एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या


मुंबई। दशहरा की शाम जब पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मना रहा था। उसी वक़्त महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शूटर्स ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। बांद्रा इलाके में हुई ये सनसनीखेज वारदात। ये हमला तब हुआ, जब वह ऑफिस से निकलकर जा रहे थे। बाबा सिददीकी अभिनेता सलमान खान के भी नज़दीक थे। उनकी पार्टियां सिने जगत में काफी मशहूर थीं। सलमान को लारेंस विश्नोई गैंग ने धमकी दे रखी है। इस हत्या को इस से भी जोड़कर देखा जा सकता है। पुलिस का भी ये कहना है कि ये एंगल भी हो सकता है। पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ़्तार करने का दावा किया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौके पर पहुँचे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर कमिश्नर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस कांड की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है।