आगरा में मंचित होगा ‘ स्वांग मल्टीनेशनल’ अनुभूति की टीम तैयार


शाहजहांपुर। हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक ‘स्वांग मल्टीनेशनल’ आगरा की अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव में मंचित होगा। इसके लिए अनुभूति की पूरी टीम कई दिनों से पूर्वाभ्यास कर पसीना बहा रही थी। ‘रंगोदय 2024’ आगरा में आयोजित हो रहा है। ये 14 से 17 अक्टूबर तक चलेगा।
इस नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज मंजुल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये नाटक सिर्फ़ मनोरंजक नहीं, संदेश भी देता है। कई नाट्य महोत्सव में इस नाटक ने पुरस्कार जीते हैं। इस नाटक के लेखक अलख नंदन हैं। आगरा में ये बीसवां महोत्सव हो रहा है। मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी में पूरा कार्यक्रम होगा। टीम तैयार है। रविवार को आगरा के लिए रवाना होगी।
टीम में करन कुमार, शादान खान, पारस दीक्षित, वरुण कुमार, कपिल देव, ऐश्वर्य कृष्ण मिश्रा, सोनू सक्सेना, यशदेव शर्मा, साबरी सिंह, निहारिका सिंह, स्वेच्छा पांडे, जैस्मिन पांडे, दीपक छेत्री, विशाल तिवारी आदि नवोदित कलाकार शामिल हैं।