शाहजहांपुर। ओसीएफ श्री रामलीला मंचन में शनिवार को मेघनाद वध व सती सुलोचना की लीला का मंचन हुआ। फैक्ट्री स्टेट की ख्याति प्राप्त लीला को देखने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी।
मंचन में दर्शाया गया लंका में कुंभकरण के मारे जाने से लंकापति रावण चिंतित होता है। इस बार वह अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध के लिए भेजता है। युद्ध में जाने से पहले मेघनाथ अपनी पत्नी सुलोचना से अंतिम बार विदा लेकर यज्ञ करने आ जाता है। जब मेघनाथ माता का यज्ञ करता है उस समय अपने पास कोई भी अस्त्र-शस्त्र नहीं रखता। इधर, विभीषण प्रभु श्री राम को बताते हैं कि इसी समय अगर मेघनाथ कोई युद्ध के लिए ललकारा जाए तो उस पर विजय पा सकते हैं और प्रभु श्री राम वैसा ही करते हैं। वह निकुंभा देवी स्थल में पूजा कर रहा होता है। प्रभु श्रीराम उनको ललकारते हैं और वह पूजा से उठकर मैदान में आ जाता है। घमासान युद्ध उन वीरों में होता है और लक्ष्मण के बाणों से मेघनाथ के शरीर के टुकड़े हो जाते हैं। मेघनाथ का वध हो जाता है। मेघनाथ का हाथ कट कर लंका के महल में चला जाता है, जिसे मेघनाथ की पत्नी सुलोचना देखती है। कहती हैं कि अगर तू पति का हाथ है, तो मुझे लिखकर बता। जिस पर वह सत्य के बल पर हाथ से लिख कर बताता है कि यह हाथ मेघनाथ का है और उनका वध लक्ष्मण ने किया है। खबर सुनते ही सुलोचना मंदोदरी रावण बहुत दुखी होते हैं। सुलोचना अपने पति का शीश लेने प्रभु श्री राम के पास रामादल जाती हैं। प्रभु श्रीराम से अपने पति का शीश मांगते हैं। प्रभु श्री राम लक्ष्मण से कहते हैं कि सम्मान सहित इनको मेघनाथ का शीश दे दो और विभीषण से कहकर सम्मान सहित रामा दल से विदा कर आते हैं। सुलोचना पति के कटे हुए शीश को अपनी गोद में रखकर चिता पर बैठ जाती हैं और सती हो जाती हैं।
।इस मौके पर मंचन सचिव देवेश दिक्षित, संयुक्त सचिव एवं निर्देशक अंकित सक्सेना, सहायक निदेशक सुहेल मोहम्मद , प्रभारी महेंद्र दीक्षित , पर्यवेक्षक सुरक्षा राम मोहन अग्निहोत्री , मंचन मीडिया प्रभारी रोहित सक्सेना , मंच संचालक सतीश सक्सेना , आदि लोग उपस्थित रहे । राम रोहित सक्सेना, लक्ष्मण देवेंद्र पाल, रावण अंकित सक्सेना, मंदोदरी शिवी, मेघनाथ कौशल पांडे, सुग्रीव सुभाष , विभीषण अरशद आजाद , हनुमान मोहित कन्नौजिया, महामंत्री संदीप आर्य, नील अवनीश, गरुण बटेश्वर , अंगद अंकित, नल अर्जुन ,तार विनय, केसरी शुभम, नारद अरुण डी आर , सुलोचना प्रियंका, एवं पवन , आशीष , ईश्वरदिन, अरविंद वर्मा, मनोज बाजपेई ,भुवनेश्वर प्रताप ,अरविंद कुमार, प्रमोद उपकार ,शिवकुमार ,जय सिंह, आदि कलाकार उपस्थित रहे।