बंगाली परंपरा से मनाया सिंदूरोत्सव

शाहजहांपुर महानगर में कालीबाड़ी मंदिर की पूजा में बंगाली समाज का सिंदूरोत्सव अनूठा होता है। अब तो इस उत्सव में स्थानीय महिलाएं भी हिस्सा लेने लगी हैं। पश्चिम बंगाल में सिंदूरोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है। यहां भी माता रानी की शोभायात्रा निकलने से पहले समाज की महिलाएं ये उत्सव अपनी ख़ास पारंपरिक वेशभूषा में मनाती हैं। मंदिर परिसर में ये उत्सव मनाया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। इस उत्सव के कुछ फ़ोटो… प्रस्तुत हैं..