बदायूं। बिसौली में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में दशहरा के शुभ अवसर पर रामनवमी की शोभायात्रा काली अखाड़ा एवं सुंदर-सुंदर मनमोहक झांकियां के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ बड़े मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए निर्धारित स्थान पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सुंदर व मनमोहक झांकियां ने दर्शकों का मन मोह लिया। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह रामभक्तों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। महिलाऔं बच्चों और नोजवानो मे काफी उत्साह देखा गया। काली के अखाड़े ने लोगों का अपनी और ध्यान आकर्षित किया। लोगों ने आनंद लिया काली का अखाड़ा चर्चा का केंद्र रहा। वहीं शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम राशि कृष्णा तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार,मनोज कुमार एवं स्टाफ व पीएसी सुरक्षा बल के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।