पत्रकार की कैंसर पीड़ित पत्नी को ‘सहयोग’ ने की मदद


शाहजहांपुर। पत्रकार संजीव कुमार की पत्नी कैंसर पीड़ित है और उनका इलाज लखनऊ के केजीएमसी में चल रहा है। उनके इलाज के लिए सहयोग संस्था के पदाधिकारियों ने सहायता राशि देकर मदद की। *अध्यक्ष* नेहा यादव सक्सेना , निखिल महेंद्रू ने कहां की सहयोग संस्था जब से बनी है तब से कोई दिन ऐसा नहीं गया जिस दिन हमने कोई सामाजिक कार्य न किया हो आज संजीव कुमार की पत्नी की मदद करके जो खुशी हम सबको मिल रही है। उसको हम बता नहीं सकते उन्होंने संस्था की तरफ से उन्हें सहताया राशि दी
*कोषाध्यक्ष**महेन्द्र दुबे ने कहा कि हम सबके इन छोटे-छोटे प्रयासों से अगर किसी की जिंदगी में खुशियां ला सके तो हम सब खुद को बहुत भाग्यशाली समझेंगे। *उपाध्यक्ष* शिवम वर्मा ने कहा सहयोग संस्था अपनी नाम के अनुसार ही कार्य कर रही है और उन्होंने ने बताया इस वक्त संजीव कुमार की पत्नी काफी बीमार है।इस वक्त वो गंभीर बीमारी से जूझ रही है सहयोग संस्था उनके लिए प्रार्थना करती है को वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो
*सचिव* स्तुति गुप्ता ने बताया कि पत्रकार संजीव कुमार की पत्नी का कुछ समय से कैंसर का इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी जैसे ही सहयोग संस्था को मिली तो संस्था ने तुरंत उनकी हेल्प करने का निर्णय लिया और इसी क्रम में आज हम सभी लोग उनकी मदद करने के लिए यहां पर आए हैं।
*मीडिया प्रभारी/उपाध्यक्ष नुजहतअंजुम* ने कहा कि सहयोग संस्था को जैसे ही पता चला कि संजीव कुमार की पत्नी का कैंसर का इलाज चल रहा है और उन्हें कुछ सहायता की जरूरत है तो हम सब लोगों ने मिलकर तुरंत निर्णय लिया और उनकी मदद करने के उद्देश्य से उनके घर जाकर उनकी मदद की। विक्रान्त सक्सेना, मोहम्मद नाजिम, नेहाल खां आदि मौजूद रहे।