पुवायां । परली जलाते समय किसान को मना करने पर किसान ने लेखपाल से की अभद्रता। महिला लेखपाल ने तहरीर देकर आरोपी किसान के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।
बंडा थाना क्षेत्र के गहलुइया क्षेत्र की महिला लेखपाल पिंकी तोमर भ्रमण कर रही थी इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक खेत पर परली जल रही है परली जलने की सूचना पर उन्होंने खेत मालिक सतपाल सिंह पुत्र निवासी गहलुइया थाना बंडा को मौके पर बुलाया और जब लेखपाल ने काश्तकार को मौके पर बुलाकर कहा कि पराली जलाने पर प्रतिबंध है और तुम परली क्यों जला रहे हो तो किसान ने महिला लेखपाल से अभद्रता की जिसके बाद महिला लेखपाल ने पूरा मामला एसडीएम संजय पाण्डेय को बताया एसडीएम के आदेश पर लेखपाल पिंकी तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर पराली जलाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में किसान सतपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं एसडीएम संजय पाण्डेय ने खुटार और बंडा क्षेत्र में लोगों के साथ मीटिंग कर पराली ना जलाने की अपील की है वहीं धार्मिक स्थलों से भी लाउडस्पीकर पर अपील कराई जा रही है कि कोई भी किसान पराली ना जालाये इससे फसल के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान होता है।