शाहजहांपुर/रविवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पराली से संबंधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन कर समस्त संबंधित जिलास्तरीय/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को गांवो में भ्रमण कर पराली जलाने की घटनाओं को रोकने जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर पराली को न जलाने दें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को लेकर शासन बहुत संवेदनशील है। जनपद में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कंबाइनों में एसएमएस सिस्टम अवश्य लगा हो यह सुनिश्चित किया जाए, तभी फसल को काटने दिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि फसल कटिंग करते समय कंबाइनों की रेंडम चेकिंग की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो भी पराली जलाने की घटनाएं प्रकाश में आई है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कम्बाइन को एस. एम. एस. लगाकर ही फसल काटने दी जाए, बिना एस. एम. एस. की कम्बाइन को न चलाने दिया जाये। क्षेत्रीय कार्मिको (कृषि, पंचायत, राजस्व) के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली को गौशाला में भेजवाना सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिन एवं रात्रि में निरन्तर भ्रमण करें। सभी अधिकारी सतर्क होकर गंभीरता से पराली जलने की घटनाओं को रोके।