शाहजहांपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने डांडिया उत्सव मनाया, जिसमे सभी ने माता के भजनो पर खूब गरबा व डांडिया किया।
संस्थापक डॉक्टर नमिता सिंह ने बताया की माँ दुर्गा हम सभी मे शक्ति रूप मे विराजमान है यह नौ दिन जप, तप अनुष्ठान के दिन होते है, जिससे हमारी मानसिक और शारीरिक शक्ति का विकास हो हर नारी मे माँ की शक्ति है वह जननी है और आज हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रही है। बस मर्यादा और संस्कारों हमें ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर सभी ने खूब मस्ती की एक बेटी की शादी मे आर्थिक सहायता भी आज प्रदान की गयी है।जिसमे बर्तन , कपड़े, गिफ्ट्स प्रदान किये गये और उसके खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विंग की सचिव स्तुति गुप्ता व डायरेक्टर सुनीता सिंह ने सभी को गेम खिलाये। कोसाध्यक्ष शुभा शर्मा, अलका , ममता, साक्षी,सपना , सुनीता , कुमुद , महिमा, मीरा सेठ , शोभा सेठ, मीरा सक्सेना , पूनम दंडन, रचना , रंजना , तान्या , संगीता, सोनी, ऋतू, मीनू, रिशु सहित विंग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।