हार से महिला क्रिकेट टीम की राह मुश्किल

शारजाह। महिला टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सेमीफाइनल में पहुँच पाना मुश्किल लग रहा है। अब एक उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हार जाए। न्यूजीलैंड ने भारत को हराया है, ऐसे में उसका पलड़ा मजबूत है
वैसे क्रिकेट है, कुछ भी हो सकता है।
बता दें कि कल कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई। भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप के ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से हार मिली। इस हार के साथ भारत के लगातार चौथी बार टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार में जगह बना ली है।