पीलीभीत । बरखेडा क्षेत्र में नहीं थम रहे सियार के हमले।
गन्ने के खेत में शौंच के लिए गए युवक पर सियार ने किया हमला।
हमला कर युवक का हांथ चबा गया। चीख पुकार के बाद युवक को बमुश्किल छोड़ा। सियार के हमले में घायल युवक लहूलुहान है। गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ताबड़तोड़ सियार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत है। बरखेडा थाना क्षेत्र के गांव दौलापुर की घटना बताई जा रही है।