बदायूं। बिल्सी तहसील क्षेत्र के कस्बा रुदायन विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता शशि कुमार गुप्ता की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शशि कुमार गुप्ता निवासी ग्राम बलिया, थाना चकिया के रहने वाले थे।
बीती रात रुदायन से ड्यूटी कर बिसौली इस्लामनगर मार्ग से अपने घर लौट रहे थे। रात 8 बजे के करीब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ग्राम सिद्धपुर के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तत्काल बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।