नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र व झारखंड में चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है। झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट व दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीट पर मतदान होगा। महाराष्ट्र में एक साथ दूसरे चरण में 20 तारीख़ हो मतदान होगा। मतगणना 23 को होगी। यूपी की 13 सीटों पर मतदान 13 नवंबर हो होगा। महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड में 81 सीट हैं। गौर करने वाली बात है कि अयोध्य्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है। चुनाव आयोग का कहना है पिटीशन होने की वजह से चुनाव रोका गया है। यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव 13 नवम्बर को होगा।