यूपी के बागपत की रहने वाली एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ उसी के गांव के एक युवक ने देहरादून के होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा लिखा जाएगा।
खिलाड़ी ओ अनुसार, उसके गांव के एक युवक से जान पहचान थी। वह उसे शादी की बात करने लगा। वह उसकी बातों में आ गई। वह उसे देहरादून ले गया। वहां एक होटल के कमरे में वह लोग ठहरे। आरोप है कि वहाँ युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेसुध कर दिया। फिर उसके साथ दुष्कर्म तकिया। न्यूड वीडियो व फ़ोटो बना लिए। कागजों पर दस्तख़त भी करा लिए। वीडियो वायरल की धमकी देकर ब्लैकमेल करता आ रहा है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी ने नेशनल स्तर पर कई स्वर्ण पदक जीते हैं।