कुटिया साहिब में न्यूरो व हार्ट के 210 पेशेंट का हुआ चेकअप


0 मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ की ओर से लगाया गया निःशुल्क शिविर
शाहजहांपुर। तेल टंकी रोड स्थित गुरुद्वारा श्री कुटिया साहिब में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ से आए विशेषज्ञ डाक्टर्स ने हार्ट व न्यूरो के 210 रोगियों का चेकअप कर उनको उपयुक्त सलाह दी। पर्चा बनाकर दवाइयां लिखीं।
न्यूरोलॉजी के एमडी डॉ देवज्योति धर ने नसों के रोग से पीड़ितों को देखकर उचित सलाह दी। नसों से संबंधित समस्या महिलाओं में ज्यादा दिखी। उनकी संख्या अधिक रही। डॉ धर ने नियमित दवाई खाने के साथ समय पर परामर्श लेने की सलाह दी।
कार्डियोलोजिस्ट डॉ विशाल आनंद ने रोगियों को देखा। उनके पास पुरुषों की अधिकता थी। ज़्यादा मरीजों का ब्लडप्रेशर बढ़ा था। ईसीजी किया गया। इसमें रोगी चिन्हित हुए। उनको परामर्श के साथ दवाई लिखी गई। साथ ही नियमित व्यायाम व खानपान में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया।
पूर्वान्ह 11 बजे शुरू हुआ शिविर चार बजे तक चला। मरीजों को शिविर की तरह नहीं गंभीरता के मुताबिक़ देखा गया। शिविर में राजिंदर सिंह, मैक्स से आए मोहसिन मलिक, जगजीत सिंह, हरविन्दर सिंह ने सेवाकार्य किया।