सिउरा पहुँचे शिवपाल, सत्यपाल को श्रद्धांजलि दी

-सिउरा में राजेश यादव के घर पहुंचे शिवपाल यादव

शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व विधायक राजेश यादव और पूर्व एमएलसी अमित यादव के पैतृक ग्राम सिउरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल सिंह यादव और माता जी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अहमद, सपा नेता हाजी आरिफ हुसैन, जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, सपा ब्लॉक अध्यक्ष खुदागंज राम बहादुर गुप्ता, हरिशंकर गुर्जर सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।