ऑनलाइन जीओ टैगिंग करना अनिवार्य: डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में आयोजित बैठकों की उसी दिन अनिवार्य रूप से ऑनलाइन जीओ टैगिंग करनी होगी तभी बैठक होना माना जाएगा।
कलक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक हुई। वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना तैयार करने के लिए प्रत्येक ग्राम सभा में 03 नवम्बर से 15 नवम्बर के मध्य ग्राम सभा की बैठकें होंगी। बच्चों तथा महिलाओं की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को जानने के लिए प्रत्येक ग्राम सभा में 20 से 25 अक्टूबर के मध्य बैठक की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम सभा की बैठकों में प्रत्येक विभाग के अधिकारी विशेष तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल कल्याण विभाग के अधिकारी पहुंचकर अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बजट को शामिल कराएंगे तथा उपलब्ध बजट की भी स्थिति से भी अवगत कराएंगे।
ग्राम पंचायत विकास योजनान्तर्गत 15 दिसम्बर तक सभी ग्राम सभाओं की कार्ययोजना अंतिम रूप से अपलोड कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम सभाओं की बैठक हेतु जिला स्तर से तिथि निर्धारित की जाए जिससे सभी ग्राम सभाओं में एक साथ बैठकें आयोजित हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।