बिसौली(बदायूं)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव बसौमी में मेहमानी में आए युवक की हत्या कर शव घूर के गड्ढे में दबा दिया गया। बुधवार को पुलिस ने शव बरामद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी 22 वर्षीय युवक आकाश पुत्र गुलज़ारी 12 अक्टूबर को अपने मामा के साथ बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव बसौमी मैं मेहमानी में आया था।
लौटने के वादे के मुताबिक आकाश जब अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई। वे आकाश की खोजबीन में जुट गए। इसी दौरान बुधवार को गांव बसौमी में राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में ही एक घूर के गड्ढे से असहनीय बदबू आ रही है और शव को कुत्ते खींच रहे हैं।
इस पर थाना फैजगंज बेहटा प्रभारी जवाहर लाल वर्मा, आसफपुर पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर सिंह, अभिशेष सिंह, रोहिताश सिंह मौके पर पहुंचे। प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आकाश के बड़े भाई विजय पाल की ओर से पएलमामा पान सिंह व चोखे के विरुद्ध हत्या कर शव को घूर के गड्ढे में दबाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।