डिप्टी सीएमओ को बलगम मिला खाना खिलाने की साज़िश


यूपी के बागपत में एक हैरतभरी ख़बर सामने आई है। यहां टीबी डिपार्टमेंट में तैनात दो कर्मियों ने डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह से खुंदक निकालने के लिए उन्हें ही नहीं उनके परिवार को टीवी पेशेंट की बलगम मिला खाना खिलाने की साज़िश रची। सफ़ाई कर्मी ने इस साज़िश का पर्दाफाश कर दिया। बागपत पुलिस ने एक कर्मचारी को गिरफ़्तार किया है। दूसरा भागा हुआ है।
बागपत में लैब तकनीशियन मुशीर अहमद व जब्बार पर ऐसा करने का आरोप है। पूरे घटनाक्रम के अनुसार, मुशीर व जब्बार पर काम करने के लिए डिप्टी सीएमओ ने दबाब बनाया। इस बात से ये लोग खुंदक मानने लगे। जैसा कि पुलिस ने बताया, इन दोनों लोगों ने डिप्टी सीएमओ को सबक मिलने के लिए एक सफ़ाई कर्मी पिंकू का सहारा लिया। पिंकू दरअसल डिप्टी सीएमओ के घर कभी कभार खाना भी लेकर जाता था। उसी के माध्यम से दोनों ने टीबी रोगी की बलगम युक्त खाना घर भेजने की योजना बनाई। पिंकू को शक हुआ, तो उसने पता किया फिर इस बात की कॉल भी रिकार्ड कर ली। ये बात उसने डॉ सिंह को बताकर कॉल डिटेल भी भेज दी।
ये साज़िश देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मामला दर्ज़ हुआ। पुलिस ने जब्बार को पकड़ लिया। अभी मुशीर पकड़ से बाहर है। इस खुलासे से पूरा महकमा हतप्रभ है। कोई ऐसा भी कर सकता है ? ये सोचकर भी रूह फना होती है। कल ही गाजियाबाद में एक मेड का पेशाब मिला वीडियो सामने आया है। वहीं एक ढाबे पर थूक लगी तंदूरी रोटी बनाते वीडियो वायरल हुआ है। अब बाहर खाने पीने पर भी लोग परहेज़ करने लगा है।